कोंडागांव : नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. फिर अपने गंदे मंसूबे को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सबसे पहले सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को बंधक बनाया. निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर दिया.
कोंडागांव : नक्सलियों ने बंधक बनाए मजदूरों को रिहा किया, जेसीबी फूंक दी ये चेतावनी - बंधक बनाए मजदूरों को रिहा किया
नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को बंधक बनाया है.
कांसेप्ट इमेज
हालांकि बाद में मजदूरों को छोड़ दिया. नक्सलियों ने धमकी देते हुए मजदूरों से कहा कि दोबारा यहां काम न करो, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले.
बता दें कि मर्दापाल थाने क्षेत्र के मटवाल, कुधुर और कोरमेल के आस-पास के क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम जोरों पर है, जो नक्सलियों को नागवार गुजर रहा है. अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी को देख नक्सली बौखलाए हुए हैं और इस तरह की गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं.
Last Updated : May 11, 2019, 11:39 PM IST