कोंडागांव: जिले के धनोरा थाना प्रभारी आर्म्स एम्युनिशन के साथ नक्सली क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटरों की चेकिंग के लिए निकले हुए थे. फुन्डेर, बाड़ागांव और बडे़ ओड़गांव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटरों की जांच के करने के लिए गए. चेकिंग के दौरान तुर्की और हाटचपई होते हुए वापस धनोरा आ रहे थे, वहीं हाटचपई जंगल के पास पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग कर दी.
हमले के बाद पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस पार्टी की फायरिंग रूकने के बाद घटना स्थल में सर्चिंग की गई. सर्चिंग करने पर स्टील का गंज, प्लास्टिक जरकीन, टेंट, मैग्जीन पोच, नक्सली वर्दी, मेनपेक सेट का चार्जर, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी चीजें बरामद की गई. अज्ञात नक्सलियों के ऊपर कई धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.