छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, हाईस्कूल का किया भूमिपूजन - , विधायक चंदन कश्यप

कोंडागांव के नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने शुक्रवार को दो गांवों में जाकर 67 लाख की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन किया. साथ ही अन्य विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों से बात की.

Narayanpur MLA Chandan Kashyap visited rural areas
हाईस्कूल का किया भूमिपूजन

By

Published : May 22, 2020, 10:46 PM IST

कोंडागांव: जिले के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोंडागांव विकासखंड के दो गांवों में करीब 67 लाख की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन किया. साथ ही उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. आगे भी ऐसे ही निर्माण कार्य कराए जाएंगे.

नारायणपुर विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

क्षेत्र के विकास में नहीं होगी कमी

बता दें कि जिला का नारायणपुर क्षेत्र नक्सलवाद का दंश झेल रहा है, जिसके चलते यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. वहीं नक्सवाद से प्रभावित होने के चलते कोई भी जनप्रतिनिधि यहां नहीं आना चाहता. लोगों का कहना है कि यहां सिर्फ नक्सली ही आकर राज करते हैं, यहां कोई भी प्रतिनिधि नहीं आते हैं. हालांकि अब कई जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को समझने के लिए इन क्षेत्रों का रुख लिया है. इसी कड़ी में नारायणपुर विधायक ने इन लोगों की सुध ली है. शुक्रवार को नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमीं नहीं रहने दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने सुदूर और संवेदनशील गांव हासेल में 66 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बनने वाले हाईस्कूल का भूमिपूजन भी किया.

सजग प्रहरी की तरह करेंगे काम

कोरोना वायरस के चलते विधायक के दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया. वहीं विधायक ने लोगों से बात करते हुए आश्वसन दिया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को समझकर निराकरण किया जाएगा. विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि वे जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों के लिए सजग प्रहरी की तरह काम करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details