कोंडागांव: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार और नगर पंचायत CMO ने थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. साथ ही फ्री में मास्क भी बांटा है.
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के दिए गए दिशा निर्देशों के तहत घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना जरूरी है, लेकिन केशकाल में कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे और प्रशासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव, नायब तहसीलदार क्षमा यदु, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, सीएमओ नामेश कावड़े ने संयुक्त रूप से बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान काटते हुए उनसे 100 रुपये का जुर्माना वसूला है.
केशकाल नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े ने बताया कि थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाकर उनकी टीम ने चालानी कार्रवाई की है. साथ ही लोगों को मास्क भी बांटा है. वहीं सीएमओ ने नगरवासियों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. साथ ही बाहर निकलते समय मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.