कोंडागांव: हृदय स्थल बस स्टैंड चौक के पास चौराहे पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और इसकी अहम वजह है बाइपास रोड का नहीं होना. बाइपास रोड की कमी के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है. इसे देखते हुए नगर पालिका ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है.
कोंडागांव: नगर पालिका ने शुरू किया सड़क चौड़ीकरण का काम, दुर्घटनाओं में आएगी कमी - सड़क चौड़ीकरण की खबर
कोंडागांव में बस स्टैंड चौक के पास आए दिन ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को देखते हुए नगर पालिका ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है. साथ ही भविष्य में इस चौक का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.
दरअसल, सड़क निर्माण कार्य के दौरान तय मानक को दरकिनार करते हुए जनप्रतिनिधियों और लोगों ने अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार मार्ग और डिवाइडर परिवर्तित करा लिया था. यहां तक कि बस स्टैंड के पास बनने वाले फुट ओवर ब्रिज के काम को भी रुकवा दिया गया था.
इसका परिणाम यह हुआ कि आज शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इस मामले में नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि फव्वारा चौक को छोटा करते हुए कांग्रेस भवन रोड को मुख्य मार्ग से सटाकर चौराहे का विस्तार किया जा रहा है. इससे चौक पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में यहां सौंदर्यीकरण और विकास कार्य भी किए जाएंगे, जिससे शहर की खूबसूरती बढ़ेगी.