Municipal By election In Kondagaon: कांग्रेस की मीना और भाजपा की संगीता में सीधा मुकाबला, वोटिंग 27 जून को
Municipal By election In Kondagaon कोंडागांव के शहीद भगत सिंह वार्ड में रिक्त पार्षद सीट के लिए उपचुनाव 27 जून को होना है. रविवार को प्रचार के अंतिम दिन दोनों प्रमुख पार्टियों ने ताकत झोंक दी और डोर टू डोर जनसंपर्क किया. दोनों ही पार्टियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया. हालांकि वोटिंग और नतीजे आने के बाद ही इनके दावों की हकीकत सामने आ पाएगी.
कांग्रेस की मीना और भाजपा की संगीता में सीधा मुकाबला
By
Published : Jun 25, 2023, 10:51 PM IST
|
Updated : Jun 25, 2023, 11:36 PM IST
कांग्रेस की मीना और भाजपा की संगीता में सीधा मुकाबला
कोंडागांव: नगर पालिका परिषद कोंडागांव के वार्ड नंबर 18 शहीद भगत सिंह वार्ड पार्षद हेमकुंवर पटेल के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त सीट पर होने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के शेड्यूल के हिसाब से 27 जून को मतदान और 30 जून 2023 को मतगणना होगी. उप चुनाव में कांग्रेस ने मीना साहू और भारतीय जनता पार्टी ने संगीता देवांगन को प्रत्याशी बनाया है. रविवार को प्रचार के अंतिम दिन दोनों ही प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया. दोनों ही पार्टियों ने जीत के दावे किए हैं.
मरकाम ने मीना साहू के लिए मांगे वोट:कांग्रेस की ओर से स्थानीय विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम रविवार को प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी मीना साहू के पक्ष में वोट मांगते नजर आए. मोहन मरकाम ने कहा "कोई भी चुनाव छोटा नहीं होता है. मेरे पीसीसी कार्यकाल में मैंने सभी नगरीय निकाय, निगम चुनाव और उप चुनाव में जीत दर्ज की है. मैं अपने गृहग्राम के इस उपचुनाव में भी जीत के लिए आश्वस्त हूं."
पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने संगीता के लिए किया प्रचार:भाजपा प्रत्याशी संगीता देवांगन को जीत दिलाने के लिए पूर्व मंत्री लता उसेंडी जी जान से जुटी रहीं. पूर्व मंत्री घर घर जाकर संगीता देवांगन के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से निवेदन करती नजर आईं. लता उसेंडी ने कहा कि "बीते 10 वर्षों में विधानसभा कोंडागांव में कांग्रेस की सरकार है, तब से क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है. कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने को है और इस उपचुनाव में वे जीत दर्ज कर आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का नींव रखेंगी."
दोनों ही पार्टी ने किए जीत के दावे:दोनों ही पार्टी नगर पालिका उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन लोगों से संपर्क करते और जीत के लिए मेहनत करती नजर आई. दोनों ही पार्टी ने दावा किया है कि उनके प्रत्याशी को जीत मिलेगी और नगर पालिका में उनका अध्यक्ष चुना जाएगा.
नगर पालिका कोंडागांव का गुणा गणित:वर्तमान आंकड़ों के अनुसार नगर पालिका कोंडागांव के 22 वार्डों में 11 वार्ड पार्षद कांग्रेस के समर्थन में हैं जबकि 10 वार्ड पार्षद भाजपा के समर्थन में हैं. यदि वार्ड क्रमांक 18 शहीद भगत सिंह वार्ड में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत होती है तो यह टाई की स्थिति होगी. इस स्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दोबारा वोटिंग की जाएगी. जबकि यदि वार्ड क्रमांक 18 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत होती है तो वर्तमान में कार्यवाहक अध्यक्ष वर्षा यादव को ही अध्यक्ष बनाया जा सकता है.