Municipal By Election In Kondagaon: शहीद भगत सिंह वार्ड में उप चुनाव, 79 फीसदी हुआ मतदान - कोंडागांव में नगर पालिका उपचुनाव
Municipal By election In Kondagaon कोंडागांव के शहीद भगत सिंह वार्ड में उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हुई. यहां के पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल के निधन के बाद यहां की सीट खाली हुई थी. कुल 79 फीसदी मतदान हुआ है.
कोंडागांव में नगर पालिका उपचुनाव
By
Published : Jun 27, 2023, 6:51 PM IST
|
Updated : Jun 27, 2023, 8:33 PM IST
कोंडागांव में नगर पालिका उपचुनाव
कोंडागांव:छत्तीसगढ़ के 8 नगरीय निकायों में मंगलवार को उप निर्वाचन हुआ. कोंडागांव के वार्ड नं 18 शहीद भगत सिंह वार्ड में भी उप निर्वाचन पूरा हुआ. आज सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया गया. कुल 79 फीसदी मतदान हुआ है.
कोंडागांव नगरपालिका में 22 वार्ड हैं. 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में यहां भाजपा ने वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद हेमकुंवर पटेल को अपना अध्यक्ष बनाया था. 27 दिसंबर 2022 को नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा समर्थित हेमकुंवर पटेल का निधन हो गया. फिर भाजपा के 3 वार्ड पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए. नए निर्वाचन होने तक भाजपा से कांग्रेस में वार्ड पार्षद वर्षा यादव को उप चुनाव तक शासन ने नगरपालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया था.
वार्ड नं 18 में 989 मतदाता हैं. 11:00 बजे तक मतदान शुरू हो गया था. मतदाताओं के लिए सभी प्रकार के इंतजाम हमने किए हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. -चित्रकांत ठाकुर,कोंडागांव एसडीएम
ये है चुनावी गणित:वार्ड नंबर 18 का उप निर्वाचन इसलिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां से जिसकी भी जीत होगी, उससे नगर पालिका के नए अध्यक्ष का पता चलेगा. वर्तमान स्थिति में कांग्रेस 11 पार्षदों के साथ बहुमत में है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास 10 पार्षद हैं. यदि इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है. उसके प्रत्याशी की जीत होती है, तो यहां पर टाई की स्थिति हो जाएगी और फिर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव किया जाएगा.