छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल: संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा कमरछठ व्रत, पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि - मांगी सुख समृद्धि

केशकाल में माताओं ने रविवार को अपने संतान की दीर्घायु के लिए कमरछठ का व्रत रखा. माताओं ने बच्चों की पीठ पर छुई का पोता लगाकर इनकी लंबी उम्र की कामना की.

mothers-fasted-for-longevity-of-their-children-in-kondagaon
माताओं ने बच्चों की लंबी उम्र की कामना की

By

Published : Aug 10, 2020, 12:33 AM IST

केशकाल: केशकाल में माताओं ने रविवार को अपने संतान की दीर्घायु के लिए कमरछठ (हलषष्ठी) का व्रत रखा. सगरी बनाकर उसमें जल डालकर पूजा अर्चना की. माताओं ने बच्चों की पीठ पर छुई का पोता लगाकर इनकी लंबी उम्र की कामना की.

संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने व्रत

इस अवसर पर केशकाल नगर भर में कई जगहों पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना किया. पंडितों ने विधि विधान से पूजा करवाई. महिलाओं ने पूजा के लिए बनाई गई सगरी (तालाब कुंड) की परिक्रमा की और गीत गाए. साथ ही कुंड के चारों ओर मुरबेरी का पेड़, ताग, पलाटा की शाखा बांधकर हरछठ को गाड़ा और भगवान गणेश, शंकर, माता पार्वती की पूजा की.

माताओं ने पूजा कर मांगी बच्चों के लिए सुख-समृद्धि

प्रसाद को ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत तोड़ा

इसके अलावा पूजा के दौरान पसहर चावल के व्यंजन का भोग लगाया. साथ ही महुआ, चना, भैंस के दूध, दही, घी, जौ, गेहूं, धान मक्का आदि भी अर्पित कर पूजा अर्चना की. पूजा में पसहर चावल और छह प्रकार की भाजी का भोग लगाया गया. साथ ही प्रसाद को ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत तोड़ा.

बलरामजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है हलषष्ठी

बता दें कि कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता श्री बलरामजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन श्री बलरामजी का जन्म हुआ था. यह व्रत संतान की लम्बी आयु के लिए माताएं रखती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details