कोंडागांव:जिले से 25 किलोमीटर दूर जगदलपुर रोड के NH 30 में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से यात्री घायल हो गए हैं.
दरअसल गिट्टी से लदी ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. वहीं मिनी बस में लगभग 15 से 16 मजदूर यात्री सवार होकर दंतेवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक कोंडागांव से 25 किलोमीटर दूर जगदलपुर रोड पर घोड़ागांव के पास दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें 12 यात्री घायल हो गए.
पढ़ें:अंबिकापुर: प्रवासी मजदूरों से भरी बस नदी में गिरी, 11 घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के ड्राइवर और कंडक्टर केबिन में ही फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल है. घटनास्थल से गुजर रहे स्थानीय विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मदद करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल भेजा है.जहां उनका इलाज जारी है.