कोंडागांव: केशकाल के कुकरदाह गांव में एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर केशकाल थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से घटना की जांच में पूछताछ की जा रही है.
शादी का झांसा देकर चचेरी बहन से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
केशकाल में युवक पर शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. लड़की का आरोप है कि, गर्भवती होने पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती के पिता ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार 19 साल का आरोपी युवक नाबालिग चचेरी बहन को शादी का झांसा देकर 1 साल से लगातार जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. जिसके कारण लड़की गर्भवती हो गई. जानकारी मिलने पर युवक ने लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद लड़की के पिता ने केशकाल थाना जाकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित युवती के पिता ने 1 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद आरोपी उपेंद्र टेकाम को गिरफ्तार कर लिया गया है.