कोंडागांव : सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम नारंगी नदी तट पर शिवधाम में पूजा अर्चना की.
वे नदी से जल लेकर संबलपुर स्थित शिवधाम के लिए निकले, जहां पर वे भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे.संबलपुर शिवधाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की परम्परा वर्षों से चली आ रही है.