कोंडागांव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी दी और मास्क वितरण भी किया.
कोंडागांव: कोरोना को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा - pcc cheif visited village
मोहन मरकाम ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क का उपयोग करने की समझाइश देकर ग्रामीण महिलाओं में मास्क वितरित किया.
ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान मरकाम ने लोगों से मिलकर उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क लगाने के लिए जागरूक करने का काम भी किया. इस दौरान मरकाम ने इमली भुगतान राशि के बारे में जानकारी ली और स्वयं सहायता समूह के काम की तारीफ की. महिलाओं ने उन्हें बताया कि उनकी समिति में 12 लोग हैं. बता दें कि कोंडागांव के वनांचल क्षेत्र में इमली की काफी पैदावार होती है.
वहीं चारगांव से संबलपुर मार्ग के एक निर्माणाधीन पुलिया का जायजा लिया. वहीं चलका क्षेत्र में पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने ठेकेदार से बात की और निर्माणाधीन पुलिया के काम को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा जिससे क्षेत्र के लोगों आवागमन में सहूलियत मिल सके. वहीं कोंडागांव जिला मुख्यालय में मरकाम ने अपने समर्थकों के साथ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर याद किया. इस दौरान उनके समर्थक और मरकाम सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते दिखाई दिए.