कोंडागांव: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कोंडागांव पहुंचकर मजदूरों में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया. साथ ही मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया.
मोहन मरकाम ने काम का लिया जायजा, सिखाई सोशल डिस्टेंसिंग की परिभाषा - kondagaon news
पीसीचीफ मोहन मरकाम ने मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया.
देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई तक के लिए किया गया है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की भी समय सारणी तय की गई है. इस कड़ी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के कार्यों को दूसरे चरण लॉकडाउन में छूट दी गई है. इस छूट में भी राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जाना है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, बार-बार हाथ धोना अनिवार्य है .
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्य, ग्राम निलजी में बन रहे स्टॉप डैम, अमरावती की पहाड़ी पर सीढ़ी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों में कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने के बारे में बताते हुए सभी लोगों को मास्क सैनिटाइजर भी बांटा.