छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: मोहन मरकाम ने कई विकासकार्यों का लोकार्पण किया - सीसी रोड के निर्माण कार्य का लोकार्पण

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कोंडागांव विधानसभा में तूफानी दौरा किया. ग्रामीणों को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात दी. इस बीच सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे.

mohan-markam-inaugurated-many-development-works-including-community-building-in-kondagaon
मोहन मरकाम ने सामुदायिक भवन समेत कई विकासकार्यों का लोकार्पण किया

By

Published : Mar 6, 2021, 10:28 PM IST

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एक दिवसीय कोंडागांव दौरे पर रहे. कोंडागांव विधायक ने ग्रामीणों को करोड़ों की सौगात दी. मोहन मरकाम ने मसोरा ग्राम पंचायत, उमरगांव और मुलमुला गांव पहुंचे. मरकाम ने कई निर्माणकार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इसके अलावा निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया.

मोहन मरकाम ने सामुदायिक भवन समेत कई विकासकार्यों का लोकार्पण किया

रमन ने बजट को बताया शून्य, कांग्रेस ने बताया संतुलित

मोहन मरकाम ने मसोरा ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन, मावलीगुड़ी में सीसी रोड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. विधायक ने उमरगांव में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया. मुलमुला में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, सीसी रोड का लोकार्पण किया.

सामुदायिक भवन समेत कई विकासकार्यों का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी के नाम पर किसानों से हो रहा छलावा: लता उसेंडी

क्षेत्रवासियों ने मांग पूर्ण होने खुशी जाहिर की

कार्यक्रम के दौरान मोहन मरकाम समेत जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान, कोंडागांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, भंगी पटेल, मसोरा सरपंच दिनेश मरकाम समेत भारी संख्या में स्थानीय मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details