कोण्डागांव: मानसून आते ही पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गई है. कोंडागांव के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर सेना के 22 जवानों ने स्थानीय रजबंधा तलाब में बाढ़ से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद सभी उपकरणों की जांच भी की गई.
22 जवानों ने रजबंधा तलाब में दिखाया दम, मानसून से पहले तैयारी में जुटे जवान - मॉकड्रिल
ASI बीएस मार्को के नेतृत्व में नगर सेना के 22 जवान को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. इससे पहले सभी को आपदा से निपटने के लिए कटक, जबलपुर, सागर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. मानसून से पहले रजबंधा तलाब में मॉकड्रिल किया गया, जिससे मानसून के दौरान बाढ़ से निपटा जा सके.
इस प्रशिक्षण में ASI बीएस मार्को के नेतृत्व में नगर सेना के 22 जवान को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. इससे पहले सभी को आपदा से निपटने के लिए कटक, जबलपुर, सागर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. मानसून से पहले रजबंधा तलाब में मॉकड्रिल किया गया, जिससे मानसून के दौरान बाढ़ से निपटा जा सके.
कोण्डागांव में मानसून के दौरान कई गांव टापू में बदल जाते हैं. जिससे जानमाल को भारी नुकसान होता है. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने मानसून से पहले 'बाढ़ बचाओ' मॉकड्रिल किया.