छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी, कहा 'मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं' - कोंडागांव न्यूज

केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने मजदूरों को भुगतान नहीं करने के मामले में अधिकारी को फटकार लगाई. इस मामले में वन विभाग की प्रभारी डीएफओ शमा फारुखी सबके सामने धमकाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी

By

Published : Nov 12, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 10:25 PM IST

कोंडागांव: केशकाल से कांग्रेस विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम इन दिनों सुर्खियों में हैं. मजदूरों को भुगतान नहीं करने के मामले में संतराम नेताम ने वन विभाग के प्रभारी डीएफओ शमा फारुखी को सबके सामने फटकार लगाई. संतराम नेताम अधिकारी को सरेआम धमकी दी और कहा कि 'मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं'. संतराम नेताम की अधिकारी को यह धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी

वीडियो में जिस महिला अधिकारी को संतराम सबके सामने डांट रहे हैं. वह महिला शमा फारुखी वन विभाग में एसडीओ है पर प्रभारी डीएफओ के पद पर बैठी है. पूरा मामला दीपावली के ठीक पहले का है. वन विभाग में काम करने के बाद मजदूर अपनी मजदूरी के पैसे के लिए दोपहर करीब 12 बजे प्रभारी डीएफओ का इंतज़ार कर रहे थे, जब शाम 5 बजे तक महिला अधिकारी उनसे नहीं मिली तो मजदूर विधायक निवास पहुंच गए जहां उन्होंने विधायक सन्तराम को पूरे मामले से अवगत करवाया.

केशकाल विधायक पर दबंगई का आरोप
कार्यकर्ताओं और मजदूरों की शिकायत मिलने के बाद विधायक वन विभाग के दफ्तर पहुचे और महिला अधिकारी को सबके बीच बुलाकर धमका दिया. विधायक ने शमा फारुखी से कहा कि आप का रिश्तेदार मंत्री हो या सीएम मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि आप काम करने आई हो काम करो मैं आपका साथ दूंगा, नहीं तो फिर मैं चाहूंगा तो आप यंहा नहीं रह पाओगी. विधायक के इस रवैये से महिला अधिकारी काफी सहम गई.

Last Updated : Nov 12, 2019, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details