कोंडागांव :केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. वे लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में भागीदार बनने की अपील भी कर रहे हैं. विधायक नेताम बुधवार को विश्रामपुरी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीवनदीप समिति की बैठकली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी रणनीति पर बातचीत की.
प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. संक्रमित मरीजों में ज्यादातर लोग प्रवासी मजदूर हैं. जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के मजदूर अभी वापस आने बाकी हैं, इसे देखते हुए विधायक संतराम नेताम ने इस विषय में स्वास्थ्य अमले के साथ आयोजित बैठक में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा विधायक ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्यों को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी है. साथ ही जरूरी सामग्री खरीदने की भी अनुमति दी है.