कोंडागांव: वर्तमान में देश में चल रही राजनैतिक गतिविधियों को देखते हुए केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संतराम नेताम ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले जो जो वादे किए थे, वो अभी तक पूरे नहीं किए हैं.
विधायक संतराम नेताम ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शायद अपने किए हुए वादों को भूल गए हैं. देश में युवा बेरोजगार अभी भी नौकरी की तलाश में यहां-वहां भटक रहे है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बारे में ध्यान देना चाहिए.
चुनाव के दौरान किए गए वादों को कराया याद
संतराम नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कांकेर की सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि केंद्र में हमारी सरकार आएगी, तो 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, सभी के खातों में 15-15 लाख की राशि डालने की भी बात कही थी. ये वादे अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं.
पढ़ें:गृह विभाग के लोगों के जरिए बस्तर में फैल रहा कोरोना: टीएस सिंहदेव
वादा पूरा करने का किया निवेदन
संतराम नेताम ने पीएम को उनके वादे याद दिलाते हुए निवेदन किया है कि वो जल्द से जल्द जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करे. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी सरकार से उम्मीद लगाया हुआ है. जितनी जल्दी देश की जनता को रोजगार मिलेगा, हमारा देश उतनी ही तेजी से तरक्की करेगा.