कोंडागांव:केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम धनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने एक्सरे मशीन और नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया.
धनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई सालों से लोग एक्सरे मशीन की मांग कर रहे थे. इस पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रवासियों को ये सौगात दी गई है. उप स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को एक्सरे करवाने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता था. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में नहीं होंगी निजी दवा दुकान: सिंहदेव
अस्पताल में बढ़ाई जाएगी बिस्तरों की संख्या
विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अस्पताल में एक्सरे मशीन लगवाने की मांग की थी. सीएम बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अस्पताल में मशीन को लगाने की मंजूरी दी. नेताम ने कहा कि एक्सरे मशीन के आने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही यहां के लोगों को उपचार के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अस्पताल में बिस्तरों की संख्या कम होने की बात कही है. जल्द से जल्द बिस्तर बढ़ाया जाएगा.