कोंडागांव/केशकाल: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केशकाल स्वास्थ्य विभाग ने 100 सीटर कन्या आश्रम केशकाल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. केशकाल विधायक संतराम नेताम कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान बीएमओ डॉक्टर डीके बिसने ने विधायक से चर्चा के दौरान बताया कि इस छात्रावास में 100 बिस्तर लगाए गए हैं. साथ कि ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है. आवश्यक दवाइयां स्टोर की गई है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चतुर्थ वर्ग कर्मचारी लेकर प्रभारी अधिकारी भी यहां 24 घंटा सेवा देंगे.
विधायक संतराम नेताम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसमें केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 लाख रुपये, विश्रामपुरी और फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15-15 लाख रुपये दिए जाएंगे.