कोंडागांव: केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस में विधायक संतराम नेताम ने वीडियो जारी कर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि मीडिया के जरिए उन्हें घटना की जानकारी मिली है, जिसके बाद उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. साथ ही विधायक ने घटना को छिपाने वाले और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
नेताम ने की मुआवजे की मांग विधायक संतराम नेताम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए सीएम भूपेश बघेल को पत्र भी लिखा है. संतराम नेताम ने बताया कि ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण वह प्रशासनिक गाइडलाइंस का पालन करते हुए अभी होम आइसोलेशन में हैं. 12 अक्टूबर को उनका होम आइसोलेश पूरा होगा. जिसके बाद वे पीड़ित परिवार से मुलाकात भी कर सकता हैं. इसके अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शनिवार को गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने जा रहा हैं.
मामले को दबाने का प्रयास करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
संतराम नेताम ने बताया की ग्राम ओड़ागांव गांव में हुई घटना को कुछ लोगों के द्वारा कथित तौर पर दबाने का प्रयास किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इस घटना में जिन लोगों ने भी मामले को दबाने का प्रयास किया है उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाए.
पढ़ें :मंत्री डहरिया को दे देना चाहिए इस्तीफा, बयानबाजी के सहारे अपनी गलती छुपा रही कांग्रेस - मोहन मंडावी
घटना में संलिप्त सभी 7 आरोपी गिरफ्तार
केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि ग्राम छोटे ओड़ागांव में हुई घटना में संलिप्त सभी सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि ईटीवी भारत ने शुरू से ही इस खबर का प्रमुखता से दिखाया है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब लगातार इस केस में कार्रवाई की जा रही है. इस केस में लापरवाही बरतने वाले तत्कालीन टीआई को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.