छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress training camp in Kondagaon : मिशन 2023 के लिए प्रशिक्षण शिविर में बनीं रूपरेखा - भारत जोड़ो पदयात्रा

कोंडागांव विधानसभा में विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय बूथ प्रभारियों के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ था. इस प्रशिक्षण शिविर में एसीसी के सचिव और छग कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार और AICC के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी समेत कई नेता शामिल हुए.

Congress training camp in Kondagaon
मिशन 2023 के लिए प्रशिक्षण शिविर में बनीं रूपरेखा

By

Published : Jan 25, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 9:02 PM IST

कांग्रेस का मिशन 2023

कोंडागांव :विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को अपग्रेड करना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में कोंडागांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें कई प्रशिक्षकों ने बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों, जोन प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल और प्रकोष्ठों के उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रबंधन से रुबरु करवाया गया.

प्रशिक्षण शिविर का लक्ष्य : इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य सरकार के छत्तीसगढ़ की जनता के हित में किए कार्यों की उपलब्धियां, बीजेपी आरएसएस और कांग्रेस की रीति नीति और सोच में फर्क, आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस का योगदान, 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियां, कोंडागांव जिले के विकास और आगामी चुनाव में किन मुद्दों को लेकर के जनता के बीच अपनी बात प्रमुखता से रखनी है ताकि आने वाले समय में ना केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बना सकें इन महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया.

ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया बूथ प्रभारियों संग श्रमदान

हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम की बनीं रूपरेखा :कार्यक्रम के बाद प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित बूथ सेक्टर जोन प्रभारियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से सीधा संवाद किया गया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने भारत जोड़ो पदयात्रा और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव के कार्यकाल में किए गए कोंडागांव विधानसभा के विकास के कार्यों को समाहित करते हुए निर्मित किये गए "विकास गढ़ता कोंडागांव शीर्षक" से वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया. यह कैलेंडर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान कोंडागांव विधानसभा के समस्त घरों तक पहुंचाने की बात कही गई. जिससे कोंडागांव विधानसभा के लोगों को कोंडागांव विधानसभा में किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया जा सके.

Last Updated : Jan 25, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details