कोंडागांवः अवैध उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग की टीम एक्शन मोड में है. टीम ने बीते दिनों इसके खिलाफ कई कार्रवाई की है. खनिज विभाग ने जिले में कई जगहों पर दबिश देकर अवैध उत्खनन में शामिल कई वाहनों को जब्त किया है.
कोंडागांवः एक्शन मोड में खनिज विभाग, अवैध उत्खनन में शामिल कई वाहन किए जब्त
जानकारी के मुताबिक अवैध उत्खनन की कई शिकायतें मिलने के बाद जिला खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर की टीम ने जिले में कई जगह दबिश देकर अवैध उत्खनन और इसमें शामिल वाहनों पर कार्रवाई की.
अवैध उत्खनन में शामिल कई वाहन किए जब्त
जानकारी के मुताबिक अवैध उत्खनन की कई शिकायतें मिलने के बाद जिला खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर की टीम ने जिले में कई जगह दबिश देकर अवैध उत्खनन और इसमें शामिल वाहनों पर कार्रवाई की.
हाइवा वाहन किया जब्त
खनिज विभाग की टीम ने मर्दापाल के पास अवैध मुरूम परिवहन करते दो हाइवा वाहन को जब्त किया. बता दें कि हाल में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए संबलपुर में ईंट से भरी ट्रैक्टर, विश्रामपुरी और माकड़ी में रेत से भरी हाईवा और ट्रैक्टर को जब्त किया था.