कोंडागांव: कोंडागांव जिले के लंजोडा ऋषि विद्यालय गायत्री शक्ति पीठ के आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता हरिसिंह सिदार ने कहा है कि हरिद्वार शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या के खिलाफ साजिश रची जा रही है. शांतिकुंज प्रमुख पर जांजगीर की रहने वाली शिष्या ने दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप लगाया है. हरिद्वार शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या और उनकी पत्नी के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले दिल्ली में छत्तीसगढ़ निवासी शिष्या ने दोनों के खिलाफ दिल्ली में जीरो FIR दर्ज कराई थी. लड़की की जीरो एफआईआर अब दिल्ली से शहर कोतवाली ट्रांसफर हो गई है. महिला के आरोप पर शांतिकुंज प्रमुख का खंडन भी आया था.
हरिसिंह सिदार ने कहा कि निजी टीवी चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया में प्रकाशित और प्रचारित समाचार के मुताबिक प्रणव पांड्या के खिलाफ नई दिल्ली के विवेक बिहार थाना में 4 अप्रैल 2020 को जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली एक महिला ने FIR दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया कि प्रणव पांड्या साल 2010 से 2014 तक उसके साथ लगातार दुष्कर्म करते रहे हैं. वो 2010 में 14 साल की थी. महिला शांतिकुंज हरिद्वार में प्रणव की निज सेविका के रूप में रही. हरिसिंह ने कहा कि शांतिकुंज प्रमुख पर लगा ये आरोप एक सोची समझी साजिश है, जिसके तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. हरिसिंह ने कहा कि इस परेशानी में गायत्री परिवार प्रणव पांड्या के साथ खड़ा हुआ है.
हरिसिंह ने शांतिकुंज प्रमुख को बताया निर्दोष