कोंडागांव:केशकाल में एक युवक ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अब युवक खतरे से बाहर है.
कोंडागांव: शराब के नशे में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, खतरे से बाहर - नशे में आत्महत्या की कोशिश
नशे की हालत में एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी मिलने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
युवक ने की खुदकुशी करने की कोशिश
जानकारी के अनुसार श्यामलाल नेताम गुडरापारा का निवासी है. उसने सुबह नशे में धुत होकर पहले परिवार वालों से बदसलूकी की. इसके बाद शाम को घर में ही रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था. जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल कर बुलाया.
संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर पीड़ित शख्स का इलाज कर रहे हैं. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 7:57 PM IST