छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: बिहान योजना के तहत आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं, चला रहीं घर - रोजगार

कोंडागांव के माकड़ी में मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाएं साबुन और डिटेर्जेंट बना कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. इन महिलाओं ने 2 महीने में डेढ़ लाख रुपए कमाएं हैं.

maa lakshmi self help group women making soap and detergent in kondagaon
मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाएं बना रही साबुन और डिटेर्जेंट

By

Published : May 2, 2020, 9:18 PM IST

कोंडागांव:जिले के माकड़ी विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के अंतर्गत महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. सिवनी गांव की मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाएं नहाने का साबुन और डिटर्जेंट बनाकर इनसे अच्छी खासी कमाई कर रही हैं.

डेढ़ लाख रुपए की कमाई

इस समूह में 13 महिलाएं हैं जो इस काम में लगी रहती हैं. बीते कुछ महीनों में इन्हें काफी फायदा मिला है, समूह ने करीब 8 हजार नग साबुन और सर्फ के पैकेट बेच दिए हैं. जिनसे इन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए की कमाई हुई है. महिलाओं ने बताया कि इनके प्रोडेक्ट की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है.

मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाएं बना रही साबुन और डिटेर्जेंट

ये है साबुन बनाने की विधि

सोपबेस को कोई भी पात्र में रखकर गर्म करके पिघला दिया जाता है और पिघल जाने के बाद उसे आंच पर से उतारकर उसमें सेंट,अलग-अलग तरह के कलरिंग एजेंट, एलोवेरा लिक्विड को मिलाकर छानकर सांचे में डाल दिया जाता है साबुन में बनने वाले झाग को हटाने के लिए सेलेरिस स्प्रे का प्रयोग किया जाता है. 15 से 20 मिनट सूखने के बाद साबुन बन कर तैयार हो जाता है.1 किलोग्राम सोपबेस से 50-50 ग्राम के 20 नग साबुन बनाए जाते हैं.

इसी प्रकार सोडा पाउडर में सेलेरिस लिक्विड, सेंट, झाग लिक्विड, कलरिंग दाने को अच्छी तरह मिक्स करते हुए डिटर्जेंट पाउडर तैयार किया जाता है.

लॉकडाउन में भी रोजगार
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान भी प्रशासन की तरफ से इन महिलाओं को लगातार रोजगार दिया गया, इस दौरान महिलाओं ने मास्क बनाकर लोगों को उपलब्ध कराया. इसके अलावा पंचायतों, मनरेगा, हॉस्टल में भी इनके उत्पादों की सप्लाई की गई, जिससे इन्हें काफी फायदा पहुंचा.

आमदनी ने दिलाया आत्मविश्वास

शायकीय योजना का लाभ लेकर जिले की महिलाओं के रहन-सहन में बदलाव देखा जा रहा है.समूह के माध्यम से अनेक प्रकार के काम मिलने से इन महिलाओं को रोजगार व आमदनी मिल रही है जिससे अब उन्हें यहां-वहां भटकना नहीं पड़ रहा हैं.इस समूह में कार्य कर रही सभी महिलाएं काफी उत्साहित है और अपने काम के लिए विहान योजना के अधिकारी समेत जिला प्रशासन का आभार जता रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details