लता उसेंडी ने स्कूलों का किया ताबड़तोड़ दौरा, घायल बच्चों से की मुलाकात - प्राथमिक शाला पलारी
Lata Usendi made surprise visit कोंडागांव की नवनिर्वाचित विधायक लता उसेंडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों का दौरा किया.इस दौरान गर्म तेल डालकर जलाए गए बच्चों से भी स्वास्थ्य की जानकारी ली. surprise visit to schools in kondagaon
लता उसेंडी ने स्कूलों का दौरा करने के बाद कांग्रेस पर किया हमला
कोंडागांव :कोंडागांव की नवनिर्वाचित विधायक और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने क्षेत्र का दौरा किया.इस दौरान सबसे पहले लता उसेंडी बनियागांव पहुंची.जहां उन्होंने दो दिन पहले बनियागांव स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से घायल बच्चों का हालचाल जाना. इस दौरान घायल बच्चों के पालकों से भी मिलकर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर संपर्क करने की बात लता उसेंडी ने कही.
कब हुआ था हादसा ? :माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं क्लास रूम में बैठकर परीक्षा दे रहे थे. उसी दौरान छत का प्लास्टर टूटकर अचानक बच्चों के ऊपर गिर गया. जिससे छः बच्चे घायल हो गए थे.बच्चों को कोंडागांव जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था. जहां उपचार के बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई है.
पलारी में स्कूली बच्चों का जाना हाल : इसके बाद विधायक लता उसेंडी प्राथमिक शाला पलारी पहुंची. यहां 9 दिसंबर को 11 बच्चे एक के बाद एक बेहोश होकर गिर रहे थे. जिन्हें स्कूल के शिक्षकों ने उपचार के लिए 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया था. जांच के बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई, सभी बच्चे स्वस्थ हैं. विधायक लता उसेंडी उन बच्चों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
स्कूली बच्चों से मिलकर जाना हाल
केरावाही के घायल बच्चों से की मुलाकात :विधायक लता उसेंडी माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम केरावाही स्थित माध्यमिक शाला पहुंचकर उन बच्चों से भी मिली, जिनके हाथों में गर्म तेल डालने से फफोले पड़ गए थे. आपको बता दें कि स्कूल के शौचालय में किसी ने शौच करने के बाद पानी नहीं डाला था.जिसके बाद शाला उपनायक ने सच जानने के लिए बच्चों के साथ बर्बरता की थी.जिसमें बच्चों के हाथ में गर्म तेल डाला गया था.जिससे बच्चों के हाथों में फफोले पड़ गए थे.ये सारा कृत्य स्कूल के शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ.जिसके बाद घटना को नहीं रोकने के लिए शिक्षकों को निलंबित किया गया.