कोंडागांव: इन दिनों क्षेत्र में एक बकरे की काफी चर्चा है. इस बकरे को बस्तर संभाग के सबसे बड़े बकरे होने का दर्जा प्राप्त है. जिले के जामकोट पारा में रहने वाले यूसुफ अली ने देशी नस्ल के क्रॉस ब्रीड बकरे के बच्चे को ढाई साल में पाल-पोस कर एक क्विंटल से ज्यादा वजनी बना दिया है. इस बकरे को बस्तर संभाग के सबसे बडे़ बकरे के नाम से जाना जाता है. यूसुफ ने बकरे का नाम टुन्नू रखा है. यूसुफ ने बताया कि बकरे को बचपन से पत्ते, गेहूं, मक्का, ड्राई फूड खिला कर पाला गया है. बकरे के व्यवसायी यूसुफ अली ने बकरा बकरीद के मौके पर कुर्बानी करने के लिए तैयार किया है.
मुस्लिमों के अहम त्योहार बकरीद में कुर्बानी के लिये इस बार इसे बेचने की तैयारी है. यूसुफ अली ने 1 लाख 50 हजार रुपए बकरे का मुल्य तय कर रखा है. ईद-उल-अजहा को लेकर मुस्लिमों के बीच तैयारियां शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग नस्ल के बकरों का बाजार भी गरम हैं. लोग कुर्बानी करने के लिए बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में यूसुफ को भी उम्मीद है कि टुन्नू को भी खरीददार मिलेगा. बाजारों में 10 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक के बकरे उपलब्ध हैं.