छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल: लॉकडाउन के दौरान भूमिपूजन, 80 लाख रुपए के निर्माण कार्यों को स्वीकृति - 80 लाख रुपये का निर्माण कार्य

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने मंगलवार को 80 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

land-worship-of-construction-works-worth-rs-80-lakh-during-lockdown-in-kondagaon
केशकाल में निर्माण कार्यें का भूमिपूजन

By

Published : May 12, 2020, 11:01 PM IST

कोंडागांव: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 25 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. मंगलवार को केशकाल विधायक संतराम नेताम ने नगर पंचायत क्षेत्र में कई सारे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही आवश्यक निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन भी दिया है.

केशकाल में 80 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

बता दें कि केशकाल विधायक संतराम नेताम लॉकडाउन के दौरान पिछले कई दिनों से अपने गृहग्राम में रह रहे हैं. वे वहां इस दौरान खेती कर रहे हैं. हालांकि मंगलवार को विधायक ने केशकाल में लगभग 80 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इसमें नगर पंचायत के कई वार्डों के लिए सामुदायिक भवन, रंगमंच, शेड बनाने की योजनाएं शामिल हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भूमिपूजन

विधायक संतराम नेताम ने बताया कि नगर पंचायत अंतर्गत लगभग 80 लाख रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृति हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण ये शुरू नहीं हो पाए थे. अब केशकाल ग्रीन जोन में है और निर्माण कार्यों को शुरू कराने की अनुमति मिल गई है, इसलिए सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन कराया गया.

पढ़ें- कोंडागांव: सोशल मीडिया पर नमक के शॉर्टेज की अफवाह के बाद दुकानों में भीड़

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारी लाल शोरी, सीएमओ नामेश कावड़े, एल्डरमैन अरुण अग्निहोत्री, स्थानीय पार्षद और आम लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details