कोंडागांव: जिला अस्पताल में खून जांच के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में जहां शासन एक-एक आम नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहता है और इसके लिए प्रयास भी कर रही है, तो वहीं प्रशासन के कुछ लोग सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं.
ब्लड जांच के नाम पर अवैध वसूली पढ़ें: कोरबा के पाली में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान
मामला कोंडागांव जिला अस्पताल का है, जहां खून की जांच कराने आए मरीज ने वहां के लैब टेक्नीशियन पी. डी. विश्वकर्मा पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. मरीज ने बताया कि लैब में खून जांच के नाम पर मरीज से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिविल सर्जन डॉक्टर संजय बसाक से की.
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर संजय बसाक ने फौरन ही मामले के सत्यापन की जांच की और लैब टेक्नीशियन पी डी विश्वकर्मा को नोटिस थमा दिया. नोटिस थमाने के बाद संजय बसाक ने कलेक्टर को भी सख्त कार्रवाई करने को कहा है.