छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: 'अंजोर रथ' अभियान से सुनी जा रही है ग्रामीणों की परेशानी, पुलिस लगा रहे चलित थाना - कोंडागांव की खबरें

कोंडांगांव के गांव बोटीकनेरा के साप्ताहिक बाजार में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत चलित थाने यानि अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को अपराधों के बारे में जागरूक किया गया और उनकी समस्याओं को सुनकर आवेदन लिया गया.

kondagon police started campaign anjor rath
कोंडागांव में पुलिस ने लगाया अंजोर रथ

By

Published : Sep 6, 2020, 12:17 PM IST

कोंडागांव:जिले केग्राम बोटीकनेरा के साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और आवेदन लिया. इसके साथ ही वर्तमान में हो रहे अपराधों के संबंध के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. पुलिस ने लोगों को जागरूक करने चलित थानों की शुरूआत की है, जिसे अंजोर रथ भी कहा जाता है.

ग्रामीणों की परेशानी सून रहा 'अंजोर रथ'

जिले के पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कपिल चंद्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी के आदेशानुसार ये पहल की गई.

ग्रामीणों को नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों के बारे में बताकर इसे कैसे रोका जाए इस संबंध में भी बताया गया. साइबर अपराध, बैंक संबंधी धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी और यातायात संबंधी नियमों के बारे में बताकर जागरूक किया गया.

जिले के हर थाने में लगाया जाता है चौपाल

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने चलित थाने के साथ-साथ एक मुहिम भी शुरू की है, जिसमें वे जिले के हर एक थाने में 15 दिन में एक बार चौपाल लगाते हैं. वे ग्रामीणों से और शहरवासियों से रूबरू होते हैं. उनकी समस्याओं को सुन उसका तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाता है. उनका कहना है कि कई दफा ऐसा होता है कि कई लंबित मामलों या किसी भी तरह के मामलों को लेकर लोग पुलिस अधीक्षक से मिलना चाहते हैं पर झिझक या दूरी की वजह से जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं.

पढ़ें- कोरबा : अपराध पर लगाम लगाने अंजोर रथ की शुरुआत

ऐसे में उन्होंने स्वयं जनता के बीच जाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने चौपाल लगाने का फैसला लिया. जिसका बेहतर रेस्पॉन्स भी मिल रहा. चलित थानों को अंजोर रथ भी कहा जाता है. इसके शुरू होने से ग्रामीणों को अपने कई मामलों को सुलझा पाने में मदद मिल रही है. इस दौरान ग्राम बोटीकनेरा साप्ताहिक बाजार के लोगों और थाने से पुलिस जवान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details