छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव महिला कांग्रेस ने तीज मिलन समारोह का किया आयोजन - महिला कांग्रेस का तीज मिलन आयोजन

महिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने तीज पर्व के एक दिन पहले तीज मिलन का कार्यक्रम रखा. जिसमे शहर के साथ ग्रामीण महिलाओं को भी शामिल किया गया है.

Kondagaon Women Congress organized Teej Milan
तीज मिलन समारोह का आयोजन

By

Published : Aug 20, 2020, 5:03 AM IST

कोंडागांव:जिला महिला कांग्रेस ने फॉरेस्ट विभाग के ऑक्शन हॉल में तीजा महोत्सव का आयोजन किया. जिसमें महिलाओं के संगोष्ठी खेलकूद और विविध गतिविधियां भी संपन्न कराई गई. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लगभग बड़े आयोजन कम किए जा रहे हैं. ऐसे में काफी वक्त के बाद जिला महिला कांग्रेस आयोजन कराया है. वहीं इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं में एक नया उत्साह नजर आया है. महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो और जिला अध्यक्ष सुखबति मरकाम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने स्थानीय तीज-त्योहारों को प्राथमिकता देते हुए आयोजनों को बढ़ावा दिया है. जिससे हम छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अपने आने वाली पीढ़ी को भी दे सकेंगे.

तीज मिलन में शामिल हुई महिलाएं

पढ़ें: बीजापुर: बाढ़ बचाव दल ने गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

कांग्रेस की हेमा देवांगन और ननकी वैष्णव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने एक दूसरे के यहां आना जाना लगभग बंद कर दिया है. महिलाएं मायके नहीं जा पा रहीं हैं. तीज पर्व में महिलाएं अपने मायके जाती हैं. वहीं पर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना लेकर व्रत रखकर तीज पर्व मनाती हैं. इसबार मायके नहीं जा पाने के कारण महिलाएं थोड़ी मायूस हो गई हैं. इसे देखते हुए महिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने तीज पर्व के एक दिन पहले तीज मिलन का कार्यक्रम रखा. जिसमे शहर के साथ ग्रामीण महिलाओं को भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details