छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव एसपी फरसगांव में करेंगे चौपाल का आयोजन - कोंडागांव जिला मुख्यालय

कोंडागांव एसपी ने फरसगांव थाना परिसर में चौपाल का आयोजन किया है. इस दौरान वे स्थानीय लोगों की समस्याएं और सुझाव सुनकर उसका निराकरण करेंगे.

SP Siddharth Tiwari
एसपी सिद्धार्थ तिवारी

By

Published : Jul 31, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 1:19 PM IST

कोंडागांव:फरसगांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं. एसपी की चौपाल दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक फरसगांव थाना परिसर में चलेगी.

चौपाल का आयोजन

पढ़ें-गर्भावस्था के दौरान नौकरी की तलाश में खोया बच्चा, विद्या मितान ने सीएम को राखी भेज मांगी मदद

पुलिस विभाग जनता से जुड़े रहने के लिए चौपाल का आयोजन करते हैं. इस क्रम में कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी लोगों की समस्याएं जानने फरसगांव में चौपाल का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कोंडागांव की जनता से अपील की है कि यदि किसी फरियादी को पुलिस संबंधित शिकायत, समस्या और कानून-व्यवस्था को लेकर कोई सुझाव देना है, तो वे सीधे थाने में आकर उनसे मुलाकात कर सकते हैं. उनके सुझाव आमंत्रित हैं. एसपी ने कहा कि फरियादियों की समस्या सुनकर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

इस महीने जिले में करेंगे चौपाल का आयोजन

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आम जनता मुख्यालय नहीं पहुंच पाती है, इसलिए पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास करती है. इस दौरान उनकी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा. एसपी ने कहा कि आगे उनकी योजना है कि इस सिलसिले में वे जिले के हर थाने में 10-15 दिन के अंतराल में बैठेंगे. इसके लिए वहां के लोगों को पहले से ही सूचित कर दिया जाएगा. इससे आम जनता को सहूलियत होगी. एसपी ने कहा कि कई बार व्यस्तता की वजह से निश्चित समय तय नहीं हो पाता, इसलिए उनकी कोशिश रहेगी कि वे पहले से ही क्षेत्र के लोगों को चौपाल की सूचना दे दें, ताकि वे अपनी समस्या समय पर लेकर पहुंच सकें.

Last Updated : Jul 31, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details