छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kondagaon Polling Personnel Died कोंडागांव में चुनाव करवाकर लौट रहे 3 मतदानकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, सीएम भूपेश ने जताया दुख - कोंडागांव में सड़क हादसे में चुनावकर्मियों की मौत

Kondagaon Polling Personnel Died कोंडागांव में चुनाव कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दो की मौत मौके पर ही हो गई. एक चुनावकर्मी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Kondagaon Polling personnel died
कोंडागांव में सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 12:16 PM IST

कोंडागांव: मंगलवार को छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर कई नक्सली घटनाओं के बीच मतदान हुआ. देर शाम तक चुनाव का काम संपन्न हुआ. कोंडागांव में वोटिंग पूरा कर ईवीएम के साथ लौट रहे मतदानकर्मियों का एक दल सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में दो मतदानकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सीएम भूपेश बघेल ने सड़क हादसे में मतदानकर्मियों की मौत पर दुख जताया हैं.

चुनाव कराने के बाद वापस लौटने के दौरान हादसा:मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण का मतदान कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई थी. शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद वापस कोंडागांव जिला मुख्यालय के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बहिगांव नाम के एक गांव के पास सुबह 4.30 बजे कर्मचारियों की गाड़ी और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

बालोद में रफ्तार के कहर ने ली तीन की जान, हादसे में पिता पुत्र और रिश्तेदार की मौत
Bilaspur Road accident: बिलासपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आई 6 छात्राएं
Bhilai Accident News: भिलाई में मरोदा ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा, बुझ गए दो परिवारों के चिराग

सड़क हादसे में मतदानकर्मियों की मौत: इस दर्दनाक हादसे में दो मतदानकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह पुलिस और दूसरे लोगों को हादसे की जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची. गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद मृतक कई घंटे तक गाड़ी में ही फंसे रहे. जिन्हें कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया.

बेड़मा और धनोरा में टीचर थे मृतक: मृत मतदानकर्मी शिव नेताम बेड़मा के शिक्षक थे. संतराम नेताम धनोरा के शिक्षक बताए जा रहे हैं. एक अन्य टीचर का नाम हरेन्द उइके है, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. केशकाल पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details