कोंडागांव: जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 क्विंटल गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के तार अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से जुड़ा होना बताया जा रहा है. कोंडागांव पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इन दिनों विशेष अभियान चला रही है.
विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बीते दिनों भी एक कार से 53 किलो गांजा के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ में उसने बताया था कि उसका गिरोह ओडिशा से गांजा खरीदकर मध्य प्रदेश के इंदौर में खपाता है. आरोपियों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर को काम पर लगा दिया था. जिससे फरसगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक जगदलपुर की तरफ से आ रहा है. जिसमें भारी मात्रा में गांजा रखा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी ली, जहां से 17 क्विंटल गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ओडिशा के कालीमेला मलकानगिरी से गांजा खरीदकर मध्य प्रदेश के इंदौर ले जा रहा था.