कोंडागांव: केशकाल जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम होने की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिसे अभियान चलाकर कोंडागांव जिले के साथ ही सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर और कोरबा से भी सायबर सेल के माध्यम से मोबाइल खोज कर लाया (Kondagaon police returned missing mobiles to people) गया.
कोंडागांव पुलिस ने लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल 20 लाख के फोन लोगों को लौटाए गए: गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को महंगे मोबाइल बरामद हुए है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए तक है. कोंडागांव पुलिस ने 97 मोबाइल खोजे हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:फादर्स डे पर रायपुर पुलिस ने एक पिता के चेहरे पर लाई मुस्कान, जानिए कैसे
कोंडागांव पुलिस की तारीफ:पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितों को उनके गुम मोबाइल लौटाए गए. शहर और आसपास के लोग बड़ी संख्या में अपना मोबाइल प्राप्त करने एसपी कार्यालय उपस्थित हुए. पुलिस अधीक्षक से पहली बार मुलाकात करने से उनके मन में प्रसन्नता तो पहले से ही थी और जैसे ही उन्होंने अपना मोबाइल पाया. उनके चेहरे में खुशी कई गुना बढ़ गई. मोबाइल मालिकों ने अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और कोंडागांव पुलिस के कार्य की सराहना भी की.