कोंडागांव: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला है. फरसगांव पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी नफीस खान उनकी बेटी को भगा कर ले गया है. जिसपर पुलिस तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को सही सलामत छुड़ा लाई.
SDOP ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने पर फरसगांव पुलिस टीम ने सूझबूझ से काम किया. आरोपी को खोजने के लिए एक टीम बनाई गई थी. सबसे पहले उसका मोबाइल ट्रेस किया गया, मोबाइल का लोकेशन उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला के बानगांव गांव में मिला. जहां स्थानीय पुलिस की मदद ली गई और आरोपी नफीस खान को उसके जीजा के घर से गिरफ्तार कर लिया गया.