छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का कोंडागांव पुलिस ने किया खुलासा - Police exposed the interstate bike thief gang

कोंडागांव पुलिस ( Kondagaon Police ) ने बाइक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा ( exposed ) किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह (exposed the interstate bike thief gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (SP Siddharth Tiwari) ने बताया कि आरोपियों के पास से 13 बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Police exposed the interstate bike thief gang
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jun 16, 2021, 10:39 PM IST

कोंडागांवः पुलिस ने बाइक चोरी के मामले (Bike theft cases) में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 13 बाइक बरामद (13 bikes recovered) किया है. कोंडागांव पुलिस बाइक चोरी मामले में लगातार कार्रवाई (Action) कर रही है. पुलिस टीम पीड़ितों से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (Superintendent of Police Siddharth Tiwari) ने बताया कि मुखबिर (Informer) की सूचना के आधार पर महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव के आकाश दत्ता, किशोर मंडल और एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (Superintendent of Police Siddharth Tiwari) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से कोंडागांव के अलावा रायपुर, धमतरी, कांकेर और ओडिशा आदि जगहों से चोरी की बाइक बरामद की गई है. आरोपी चोरी की गई बाइक को कोंडागांव के अलग-अलग स्थानों पर रखे गए थे. जिसको आरोपियों की निशानदेही (Spotting) पर बरामद किया गया है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 13 बाइक बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख आंकी जा रही है.

जगदलपुर: ट्रक चोरी करने वाले शातिर चोरों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 13 बाइक को जब्त किया गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ चोरी की केस दर्ज कर पुलिस अन्य कार्रवाई में जुट गई है. घटना की विवेचना की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इन चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर, उपनिरीक्षक नरेंद्र साहू, उपनिरीक्षक भवानी सिंह चौहान, उप निरीक्षक कैलाश केसरवानी, उपनिरीक्षक आनंद सोनी, सहायक उपनिरीक्षक चिंताराम ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक अजय बघेल ने अहम भूमिका निभाया है. जिन्हें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details