कोंडागांवः पुलिस ने बाइक चोरी के मामले (Bike theft cases) में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 13 बाइक बरामद (13 bikes recovered) किया है. कोंडागांव पुलिस बाइक चोरी मामले में लगातार कार्रवाई (Action) कर रही है. पुलिस टीम पीड़ितों से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (Superintendent of Police Siddharth Tiwari) ने बताया कि मुखबिर (Informer) की सूचना के आधार पर महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव के आकाश दत्ता, किशोर मंडल और एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से की जा रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (Superintendent of Police Siddharth Tiwari) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से कोंडागांव के अलावा रायपुर, धमतरी, कांकेर और ओडिशा आदि जगहों से चोरी की बाइक बरामद की गई है. आरोपी चोरी की गई बाइक को कोंडागांव के अलग-अलग स्थानों पर रखे गए थे. जिसको आरोपियों की निशानदेही (Spotting) पर बरामद किया गया है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 13 बाइक बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख आंकी जा रही है.