कोंडागांव:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां पूरे देश- प्रदेश में लॉकडाउन है, कामकाज ठप है, वहीं नशे के सौदागर इस समय भी गांजा जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी के उपाय ढूंढ ही ले रहे है. लॉकडाउन में थोड़ी ढील के चलते आम जनजीवन कुछ हद तक सामान्य हुआ है जिसका तस्कर फायदा उठा रहे है.
कोंडागांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को धर दबोचा - kondagaon news
कोंडागांव पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से करीब 60 हजार का गांजा बरामद किया गया है.
ऐसे में दो तस्कर बिना नंबर प्लेट वाली दुपहिया वाहन स्कूटी में जगदलपुर से रायपुर की ओर गांजा लेकर जा रहे थे, जिन्हें मुखबीर की सूचना पर कोंडागांव पुलिस ने नाकेबंदी कर धर दबोचा.दोनों के पास से 60 हजार रुपए कीमत का साढ़े 12 किलो गांजा बरामद किया गया.दोनों युवक बोरी में भरकर गांजा ले जा रहे थे.
दोनों युवक 21 व 20 साल के हैं, पकड़े गए तस्करों में हीरालाल कुंजाम जिला कांकेर व नोमन कुमार तूर्रे जिला बालोद का रहने वाला है. पकड़े गए तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.