कोंडागांव: जिले में पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान अवैध गांजा ले जाते 4 आरोपियों को एक बार फिर धरदबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 किलोग्राम से ज्यादा अवैध गांजा जब्त किया है. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 50 किलोग्राम से ज्यादा का गांजा जब्त
कोंडागांव पुलिस ने गांजे की अवैध तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है.
चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोंडागांव पुलिस ने एक सफेद कार की जांच की. इस दौरान पुलिस को कार की डिक्की में 47 पैकेट अवैध गांजा मिले.
2 लाख से ज्यादा का गांजा
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी वाहन के डिक्की में गांजा छिपाकर ओडिशा के मलकानगिरी से रायपुर की ओर जा रहे थे.जब्त गांजे की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही है, आरोपी से पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
Last Updated : Oct 19, 2019, 11:53 PM IST