कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस भयावह होता जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हर रोज कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं सुरक्षा में लगे जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन अपने जवानों का कोरोना टेस्ट करा रहा है. ताकि जवानों को कोरोना से बीमार होने से बचाया जा सके.
दरअसल, जिले में ITBP और CRPF के जवान लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे, जिसके देखते हुए अब बड़ी संख्या में जवानों को अस्पताल लेकर पहुंचाया जा रहा है. वहीं हाल ही में जिला बल का एक जवान, सीएएफ के दो जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार इनके अलावा CRPF के 50 और ITBP के जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 21 जवान स्वस्थ हो कर वापस आ चुके हैं. वहीं बाकी का इलाज जारी है.
जवानों का लगातार कोरोना टेस्ट कराया जा रहा
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाने के लिए यातायात और जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. ये जवान लगातार आम लोगों के संपर्क में आते हैं, जिससे जवान कोरोना के गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों का लगातार कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.