कोंडागांव :नगरपालिका उपचुनाव में कांग्रेस की वर्षा यादव ने बाजी मारी है. कोंडागांव नगर पालिका में बीजेपी का कब्जा था.लेकिन हेमकुंवर पटेल के निधन के बाद कांग्रेस की वर्षा यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया.हेमकुंवर पटेल 18 नंबर वार्ड से पार्षद थीं.जिनके निधन के बाद वार्ड में उपचुनाव हुए. इस चुनाव में भी कांग्रेस की मीना साहू विजयी हुईं. कार्यवाहक अध्यक्ष को पूर्ण पदभार देने के लिए अध्यक्ष पद के लिए दोबारा उपचुनाव हुए.जिसमें कांग्रेस की वर्षा यादव विजय हुईं.
विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा :नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद वर्षा यादव ने खुशी जताई है. वर्षा यादव के मुताबिक बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही थीं.लेकिन आज पूर्ण रूप से नगर पालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी पाकर वो खुश हैं.आने वाले समय में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा वर्षा यादव ने किया है.