छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kondagaon Election Voting 2023 कोंडागांव में भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी और कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने किया मतदान

Kondagaon Election Voting 2023कोंडागांव विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. यहां मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. कोंडागांव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम और बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी के बीच कड़ा मुकाबला है.

Kondagaon Election Voting 2023
कोंडगांव में मतदान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 11:47 AM IST

कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह से ही मतदाता उत्साहित हैं. छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी ने आज कोंडागांव में अपना वोट डाला. लता उसेंडी कोंडागांव से बीजेपी प्रत्याशी हैं. कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने कोंडागांव में वोट डाला. कोंडागांव में 9 बजे तक 14 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं.

कोंडागांव भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी

मतदान करने के बाद पूर्व मंत्री ने राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला किया. कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए उसेंडी ने कहा कि ''चाहे वह कोयला हो, शराब हो या महादेव ऐप, जिस तरह से कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया वह बहुत निराशाजनक है.'' उसेंडी ने कहा कि इस बार के चुनाव में यहां की जनता कांग्रेस को हार का मजा चखाएगी.

Chhattisgarh Elections 2023 Voting Live Update अंतागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ने बोंदनार में किया मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर वोटिंग, रमन सिंह ने किया 14 सीटें जीतने का दावा
CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage छत्तीसगढ़ के पहले चरण की 20 सीटों पर 9 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान

कोंडागांव सीट पर लता उसेंडी का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक मोहन मरकाम से है. मोहन मरकाम ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 5 साल के विकास और उपलब्धियों को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. कोंडागांव सीट में 8 प्रत्याशी आमने-सामने हैं. कोंडागांव विधानसभा सीट में कांग्रेस से मोहन मरकाम और भाजपा से लता उसेंडी के बीच कांटे की टक्कर है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details