CM Baghel attack on BJP: नगरनार पर रुख साफ करें अमित शाह, हमने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बचाने का काम किया - केदार कश्यप
Candidate Filed Nomination In Kondagoan: भूपेश बघेल की मौजूदगी में शुक्रवार को कोंडागांव में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. इसके बाद सीएम बघेल ने एक सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान सीएम ने केन्द्र की मोदी सरकार के साथ ही अमित शाह पर भी जमकर प्रहार किया.
कोंडागांव में कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में शुक्रवार को मोहन मरकाम और संतराम नेताम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके बाद सीएम बघेल ने चौपाटी मतदान आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम बघेल ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है. साथ ही अमित शाह के उल्टा लटकाने वाले बयान पर पलटवार किया.
अमित शाह के बयान पर किया पलटवार: सीएम बघेल ने कहा कि, "हमने तीन घोषणाएं जारी की है. जातिगत जनगणना, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी और आवासहीनों को आवास देने जैसी घोषणा हमने कर दी है. कल अमित शाह कोंडागांव और जगदलपुर दौरे पर आए थे. कहते हैं उल्टा लटका देंगे. अरे लटकाना है तो रमन सिंह और केदार कश्यप को उल्टा लटकाओ, जिन्होंने जनता का हक छीना है. आज हमने लड़ाई लड़कर नदी राज और नगरनार प्लांट को निजी हाथों में जाने से बचाया है. अगर भाजपा की सरकार आ गई तो यह दोनों चीजें निजी हाथों में चली जाएगी.जनता को दिए जाने वाला 35 किलो चावल भी बंद हो जाएगा."
हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने का काम किया:सीएम बघेल ने कहा कि,"मोहन मरकाम और संतराम नेताम बहुत अच्छे वक्ता है. पिछले 5 साल में हमने क्या किया है, उसे बहुत ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है. मुख्य रूप से हमने किसानों को खुशहाली के रास्ते पर लाने का काम किया है. हमने लघु वन उपज की खरीद बिक्री की व्यवस्था की. कोंडागांव में मक्का प्रसंस्करण केंद्र खोला गया है. धान का सबसे ज्यादा रेट पूरे देश में अगर कहीं मिल रहा है तो वह छत्तीसगढ़ में मिल रहा है. शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में हमने विकास किया है. आज कोंडागांव के अस्पताल में ओडिशा के लोग इलाज कराने आ रहे हैं. देवगुड़ी, घोटुल का हमने निर्माण कराया. हमारी संस्कृति को बचाने का काम हमारी सरकार ने किया."
हमने राम वन गमन पथ बनवाया:इसके साथ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "राम वन गमन पथ हमने बनाया. विश्व आदिवासी दिवस, हरेली, छेरछेरा आदि की छुट्टी की व्यवस्था हमने की. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव भी हमने कराया. छत्तीसगढ़ी परब मनाने के लिए हमने सरपंचों को पैसे दिए. राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं के हमने एक-एक लाख रुपया दिलाया. हमने गौठान में मल्टी एक्टिविटी काम किया. रिपा के जरिए हमने ग्रामीणों को रोजगार दिया. विधानसभा में हमने आरक्षण बिल पास किया. हालांकि आज तक वह राजभवन में अटका पड़ा है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है."
बता दें कि शुक्रवार को पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. यही कारण है इन क्षेत्रों में बचे हुए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान कोंडागांव में मोहन मरकाम के नामांकन दाखिल के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित किया.