कोंडागांव:कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. शासकीय और निजी चिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत हेल्थ केयर वर्करों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है. जिला मुख्यालय में शनिवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है. इसे लगवाने में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिनका पंजीयन हुआ है वे टीका अवश्य लगवाएं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में दो चरणों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा. टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय को चयनित किया गया है. फिलहाल राजस्व विभाग और महिला बाल विकास विभाग के 100-100 अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन कर उन्हें टीके लगाए जा रहे हैं. आगामी समय में पुलिस विभाग और पंचायतों को टीका लगाया जाएगा.
3 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स ने लगावाया टीका