छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण केशकाल 5 दिनों तक बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केशकाल शहर को 5 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. केशकाल शहर आगामी 10 सितंबर से 15 सितंबर तक बंद रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.

Lockdown in keshkal
बैठक में कोरोना के विषय में हुई चर्चा

By

Published : Sep 8, 2020, 10:48 PM IST

कोंडागांव:जिले के केशकाल में मंगलवार देर शाम राजस्व अनुविभागीय अधिकारी (SDM) दीनदयाल मण्डावी ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया, जिसमें शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में सर्वसहमति से केशकाल नगरीय निकाय को 5 दिनों के लिए पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया है. यह बंद आगामी 10 सितंबर से 15 सितंबर तक रहेगा.

केशकाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए शहरवासियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने SDM के समक्ष नगरीय क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्णतः बन्द करवाने की मांग रखी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार शाम SDM दीनदयाल मण्डावी ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया.

5 दिनों के लिए शहर रहेगा टोटल बंद

SDM दीनदयाल मण्डावी ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शहर बंद के संबंध में सलाह लेने के पश्चात सर्वसहमति से 5 दिनों के लिए नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया. बंद के दौरान केवल मेडिकल का संचालन सहित जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी. इसके अलावा सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है.

होम आइसोलेशन पर होगा पूरा परिवार

बैठक में SDM ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता है, तो उसके पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रहना होगा. यदि संक्रमित व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य होम आइसोलेशन के नियमों का उलंघन करता पाया गया तो उस पर वैधानिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

कोरोना संक्रमण से मौत होने पर दाह संस्कार के लिए जगह चयनित

बैठक में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत होने पर अंतिम संस्कार को लेकर भी निर्णय लिया गया. कोरोना वायरस के संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत होती है तो उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रिस्तान और विरानगांव मुक्तिधाम को चयनित किया गया है और अन्य शेष सभी मुक्तिधाम में सामान्य रूप से अंतिम संस्कार किया जा सकता है.

जिले में 3 लोगों की हो चुकी है मौत

जिले में अब तक 480 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 145 है, जिनका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है. साथ ही जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details