कोंडागांव:जिले के केशकाल में मंगलवार देर शाम राजस्व अनुविभागीय अधिकारी (SDM) दीनदयाल मण्डावी ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया, जिसमें शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में सर्वसहमति से केशकाल नगरीय निकाय को 5 दिनों के लिए पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया है. यह बंद आगामी 10 सितंबर से 15 सितंबर तक रहेगा.
केशकाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए शहरवासियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने SDM के समक्ष नगरीय क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्णतः बन्द करवाने की मांग रखी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार शाम SDM दीनदयाल मण्डावी ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया.
5 दिनों के लिए शहर रहेगा टोटल बंद
SDM दीनदयाल मण्डावी ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शहर बंद के संबंध में सलाह लेने के पश्चात सर्वसहमति से 5 दिनों के लिए नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया. बंद के दौरान केवल मेडिकल का संचालन सहित जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी. इसके अलावा सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है.
होम आइसोलेशन पर होगा पूरा परिवार