कोंडागांव:2 मार्च को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने केशकाल पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.
केशकाल पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, अज्ञात शव का किया अंतिम संस्कार - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
केशकाल पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. केशकाल पुलिस ने एक अज्ञात के शव को दफनाया. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पिछले कुछ दिनों से केशकाल में ही घूमता हुआ नजर आ रहा था.
केशकाल पुलिस प्रशासन ने पेश की मानवता की मिसाल
पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों ने शव को पुलिस को सौंप दिया, जिसे 3 मार्च को थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने अपने दल के साथ कब्रिस्तान ले जाकर दफन कर दिया. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप विक्षिप्त था और पिछले कुछ दिनों से केशकाल में ही घूमता नजर आ रहा था.
Last Updated : Mar 5, 2020, 11:26 PM IST