छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल विधायक संतराम नेताम पुलिस कर्मचारी से विधायक तक का सफर - santram netam exclusive interview with etv bharat

कोंडागांव के केशकाल विधानसभा के विधायक संतराम नेताम एक पुलिसकर्मी थी. फिलहाल वो एक विधायक है. जनता के बीच लोगों की तत्परता से मदद करते हैं. ईटीवी भारत ने संतराम नेताम से खास बातचीत की और जानने का प्रयास किया कि कैसा उनका पुलिस कर्मचारी से लेकर विधायक तक का सफर रहा. (Keshkal MLA Santram Netam Exclusive Interview )

Keshkal MLA Santram Netam
केशकाल विधायक संतराम नेताम

By

Published : May 20, 2022, 4:09 PM IST

कोंडागांव:संतराम नेताम अपने मिलनसार चरित्र के कारण जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. खेतों में हल चलाना हो, सड़क निर्माण या तालाब खुदाई में श्रमदान या किसी भी सामाजिक कार्यों में उपस्थित रहना, दशहरा जैसे आयोजनों में रावण की भूमिका निभाना, कई विभिन्न आयोजनों में कार्यकर्ताओं व जनता के लिए भोजन बनाना ऐसे कई किरदार हैं. जिसके कारण वो चर्चा में बने रहते हैं.

केशकाल विधानसभा के विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम का एक पुलिसकर्मी से लेकर एक विधायक तक का सफर कैसा रहा. इस विषय में ईटीवी भारत ने विधायत संतराम से खास बातचीत (Keshkal MLA Santram Netam Exclusive Interview) की. आइए जानते हैं उनके संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी...

केशकाल विधायक संतराम नेताम से खास बातचीत

सवाल: लगातार दूसरी बार आपने विधानसभा क्षेत्र केशकाल में जीत हासिल की है. एक उत्कृष्ट विधायक का तमगा भी हासिल है आप इसे किस तरह देखते हैं?

उत्तर : विशेष रुप से जनता के आशीर्वाद से 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में मुझे जीत हासिल हुई. जनता की समस्याओं और मुद्दों को हमने विधानसभा पटल में रखा. चाहे वो शासन के खिलाफ ही क्यों ना हो, जिसके सतत मूल्यांकन के बाद मुझे उत्कृष्ट विधायक खिताब से नवाजा गया.

सवाल : आप सत्ता पक्ष में होते हुए भी विधानसभा में मुखर होकर कई मुद्दों पर अपने ही सरकार के खिलाफ प्रश्न उठाते रहते हैं, इस पर क्या कहेंगे?

उत्तर : जनहित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगातार समीक्षा करते रहते हैं. यदि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लीपापोती की जाती हो तो मुखर होकर उसको विधानसभा पटल में रखता हूं. चाहे वह सत्ता पक्ष के खिलाफ क्यों ना हो.

सवाल: बढ़ती हुई महंगाई के ग्राफ को लेकर आप किसे जिम्मेदार मानते हैं?

उत्तर : महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. लगातार पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़ने से आमजनों के सुविधा की वस्तुओं के दाम बढ़ चुके हैं. जिसके लिए केवल और केवल केंद्र की सरकार जिम्मेदार है.

सवाल: अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग ने आपको नौटंकी कहा, आपके ऊपर छींटाकशी की, इस पर क्या कहेंगे?

उत्तर: कांग्रेस के मन्तू पवार जी के मैदान छोड़कर भाग जाने की वजह से उनको विधायकी विरासत में मिल गई. भोजराज नाग जी को अनुकंपा नियुक्ति में विधायकी मिली थी. उनके अपने अंतागढ़ क्षेत्र में कोई खास विकास कार्य नहीं किए. जिसकी वजह से भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उनको टिकट भी नहीं दिया. केशकाल घाट में बाईपास रोड को लेकर मुझ पर अनर्गल आरोप लगाते हुए टीका-टिप्पणी करते रहते हैं. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य केंद्र सरकार के अधीन होता है. उनके ही मंत्री के करीबी ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. मुझ पर अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं, जो की अशोभनीय है.

सवाल: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता के 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं. अगले विधानसभा चुनाव के लिए 2 साल बचे हैं. इस दौरान विपक्ष की प्रमुख पार्टी बीजेपी निष्क्रिय नजर आ रही है. एक और पार्टी आम आदमी पार्टी सक्रिय भूमिका में भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सक्रिय है, इसे आप किस तरह देखते हैं?

उत्तर : भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को, बेरोजगारों को, अधिकारी-कर्मचारियों को बहुत-सी सौगातें दी हैं. रही बात आम आदमी पार्टी की तो वे केवल अपना जनाधार, अपनी पहचान स्थापित करने के लिए बेफिजूल मुद्दों को लेकर निशाना साधते रहते हैं. भ्रष्टाचार तो भाजपा शासन काल में हुए हैं. कांग्रेस के शासनकाल में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं है.

सवाल : लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कहा जाता है कि संत के विपक्ष में केशकाल विधानसभा में कोई उम्मीदवार नहीं है क्या ऐसा है?

उत्तर : जनता अपने क्षेत्र के विकास के लिए जन प्रतिनिधि चुनती है और जनता का सेवक बन मैंने चहुमुखी विकास पर जोर दिया है. जबकि बीजेपी के लीडर पूर्व में कुछ भी विकास नहीं कर पाए थे, इसलिए जनता मुझे चुनकर विधायक बना रही है.

सवाल: संत एक मिलनसार व्यक्तित्व के नाम से जाना जाता है. हमने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भी देखा था कि आप खुद ही 407 या मेटाडोर जैसी वाहनों के ऊपर चढ़कर प्रचार-प्रसार करते नजर आते थे, इस पर क्या कहेंगे?

उत्तर : हम सब संत हैं, कहकर लोग संबोधित करते हैं. जो मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है और जनता का स्नेह और आशीर्वाद है कि लोग मुझे एक उत्कृष्ट विधायक के रुप में पसंद करते हैं. मैं एक गरीब परिवार से हूं.मुझे लोगों के बीच मिलकर रहना अच्छा लगता है. पिछले दो बार से लगातार विधायक हूं, पर मैं जन सेवक हूं. मैं चुनाव-प्रचार के दौरान सादगीपूर्ण तरीके से लोगों से संपर्क करता हूं, जो मुझे उनसे जोड़े रखता है. वीआईपी कल्चर से दूर रहने की कोशिश करता हूं.

सवाल: कोंडागांव में केशकाल विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं, इसे आगे आप किस तरह विकसित करेंगे?

उत्तर : केशकाल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. केशकाल ब्लॉक में ही 17 वाटरफॉल है. टाटामारी, लीमदरहा मिडवे जैसे क्षेत्र को लगातार पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. पर्यटन को लेकर विकास करने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं.

सवाल : संत जी राजनीति में आने की प्रेरणा आपको कहां से और कैसे मिली?

उत्तर : मैंने पुलिसकर्मी के रूप में 17 साल सेवा की है. लोगों की मांग के कारण मैंने राजनीति में पदार्पण किया.आज मैं बेहतर तरीके से लोगों की सेवा कर पा रहा हूं.

यह भी पढ़ें:महिला आयोग के प्रति कोरोनाकाल के बाद लोगों की सोच बदली: किरणमयी नायक

सवाल : विधानसभा चुनाव नजदीक है, आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप के चुनावी मुद्दे क्या- क्या रहेंगे जिसको लेकर आप जनता के बीच जाएंगे?

उत्तर : किसानों के लिए जो कर्ज माफी हुआ है. वह उनके घावों पर मरहम लगाने का काम कर रहा है. बेरोजगारों को हर विभाग में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं,जिससे पलायन भी रुक रहा है. लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल रहे हैं. प्रदेश को बेहतर बनाने लगातार हर विधायक प्रयासरत है. क्षेत्र के विकास को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. बीते 15 साल बीजेपी के कार्यों व इस समय हमारे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच मूल्यांकन करेंगे.जनता के भरोसे का प्रतिफल हमें जरूर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details