केशकाल/कोंडागांव:कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लोगों से मदद की अपील कर रही है. लॉकडाउन की वजह कई लोगों का रोजगार ठप पड़ गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ ही कई सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ रही हैं.
कोरोना से जंग: केशकाल के विधायक ने दान किया एक महीने का वेतन
कोरोना वायरस से निपटने के लिए केशकाल विधायक संतराम नेताम ने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग में हर व्यक्ति अपना सहयोग दे रहा है. इसी क्रम में केशकाल विधायक संतराम नेताम ने अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. केशकाल थानाSDM दीनदयाल मंडावी के सामने विधायक ने अपने एक महीने का वेतन एक लाख 11 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं.
इस दौरान उन्होंने केशकाल में रोजी मजदूरी करने वाले मजदूरों को राशन और अन्य उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए विचार विमर्श भी किया है. इस दौरान विधायक के साथ SDM दीनदयाल मंडावी, तहसीलदार राकेश साहू, SDOP अमित पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान भी मौजूद थे.