छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांवः विधायक ने स्कूली बच्चों को बांटी भोजन सामग्री और मास्क - केशकाल

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने शुक्रवार को स्कूली छात्रों को मध्यान्ह भोजन की सामग्री वितरित की. इस दौरान विधायक ने छात्रों को मास्क भी बांटे और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.

mla distributed ration
विधायकने छात्रों को वितरित की माध्यान्ह भोजन की सामग्री वि

By

Published : Apr 3, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 1:41 PM IST

कोंडागांव: प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते विभिन्न क्षेत्रों में गरीब तबके के परिवारों के लिए राज्य शासन द्वारा राशन की व्यवस्था करायी जा रही है. साथ ही राज्य शासन ने स्कूली बच्चों को भी उनके मध्यान्ह भोजन की सामग्री बच्चों तक पहुंचाने का आदेश दिया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

केशकाल में राज्य शासन के आदेशानुसार विधायक संतराम नेताम ने स्कूली बच्चों को मास्क बांटा. इसके बाद सभी छात्रों को मध्यान्ह भोजन की सामग्री वितरित की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया.

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस बीच विधायक संतराम नेताम ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे ग्रामीणों को भी मास्क बांटा और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील की. इसके साथ ही अधिकारियों को समस्त ग्राम में ग्रामीणों के सहयोग के लिए हर संभव मदद करने का आदेश दिया.

Last Updated : Apr 3, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details